हमारी विरासत की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं
हमारी विरासत की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं
आप सभी के लिए शारदीय नवरात्री बहुत ही मंगलमय हो। माँ की शक्ति माँ की भक्ति वही करते है जिनपे माँ की कृपा हो जाती है। कृपामयी माँ का आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे। इसके साथ ही सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजे खुशिया बाटें एक दूसरे के साथ। हमारी संस्कृति कहती है हम इतिहास के उस पहलुओं से वास्ता रखते है जहाँ खुशियों का मतलब दुसरो के चेहरे पे मुस्कराहट देकर मुस्कुराना था। आये विरासत(virasat) में मिले इस संस्कार को हम युवा पीढ़िया भी निभाए।बिन बुलाए भी जहां- नवरात्रि की शुभकामनाएं
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां ये दिल सुकून पाता है
माँ शक्ति का वास हो,-नवरात्रि की शुभकामनाएं
माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!ए माँ मेरी गुनाहों को
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ
Leave your comment