जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से नौ-आग्रह देश के नागरिको से किये है ?

जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से नौ-आग्रह देश के नागरिको से किये है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) ने 19 march 2020 को रात आठ बजे देश को संबोधित किया जिसमे उन्होंने सकरात्मक सन्देश के साथ और हमारी संस्कृति के एकता पे बल दिया। एकजुट होकर किस तरह हम सभी इस विपदा कोरोना वायरस-कोविड 19 (Corona Virus) से बाहर निकल सकते है। पूरे विश्व पे आयी इस विपदा ने सबको डराया लेकिन वही अपने सकरात्मकता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर व्यक्ति को जो भूल गए थे ” एकल व्यक्ति की शक्ति और एकता की शक्ति”(“power of single person and power of unity” ) के महत्व को करीब से दिखाया है और समझाया है।

अभी की गयी किसी एक नागरिक की भी लापरवाही पूरे देश के लिए संकट का कारण बन सकती है।

वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए संयम को अनिवार्य बताया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है, ये शक्ति उपासना का पर्व है. नौ-आग्रह

  1. इस रविवार 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यू(जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू है।) का सभी पालन करें. कोई घर से बाहर न निकले।
  2. जो इस मुश्किल घड़ी में अपने जान की फ़िक्र किये बिना सब संक्रमित लोगो का और संक्रमित होने से बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे है। उनका देश के सभी नागरिक 22 मार्च की शाम को अपने घर से ही 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ/या किसी दिव्य ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें.
  3. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें.
  4. इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है. पहला संकल्प और दूसरा संयम. जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें.
  5. रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.
  6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.
  7. हो सके तो व्यापारी जगत , उच्च आय वर्ग , दूसरों का वेतन न काटे। वेतन न काटने का आग्रह.
  8. फ़िज़ूल की फ़िक्र न करे और जरूरत से ज्यादा सामान इक्कठा न करे। देशवासियों से सामान संग्रह न करने का आग्रह किया।
  9. अफवाहों से बचने का आग्रह.

जाने पीएम मोदी जी ने देशवासियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के बारे में क्या कहा?

Leave your comment
Comment
Name
Email