श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं(krishna janmashtami images) भेजे
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
जय श्री कृष्णा
“कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाये”
“जिसने माखन चुराकर खाया,
जिसने बंसी बजाकर नचाया,
मनाओ खुशी उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
आपको और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ। मेरी यही प्रार्थना है नंद लाला माखन (मक्खन) के रूप में आपके सभी दुखों को दूर कर ले। उनका आशीर्वाद आपके और आपके परिवार के साथ हमेशा हो।
और देखे 2023 Janmashtami Wishes
Leave your comment