कुछ नये थॉट के साथ -सुविचार
“सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो अपने जीवन की गहराइयों में उतरो।
यहाँ हर सवाल का तुम्हे ज़वाब मिलेगा। “
आपके अच्छे थॉट विचार आपको एक नयी दिशा देते है . सर्वश्रेष्ठ बनना ऐसी जगह है जहाँ आपको खुद की तुलना किसी से भी नहीं करनी चाहिए। किसी सर्वश्रेष्ठ जैसा खुद को बनाना इस तरफ ध्यान आपका नहीं होना चाहिए उसके ज्ञान को आप अपने जीवन में उतार सकते है। लेकिन आप में जो खास है वो आपको शांत होकर खुद के जीवन की गहराइयों में उतर कर ही पता चलेगा। positive Thoughts In hindi
सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो अपने जीवन की गहराइयों में उतरो।
यहाँ हर सवाल का तुम्हे ज़वाब मिलेगा।
कुछ मुश्किल कुछ आसान नहीं होता ,
तुम्हारे साहस से बढ़कर कुछ और नहीं होता।
आपके थॉट में पहले ही डर का आ जाना आपके लक्ष्य से आपको बहुत दूर ले जाता है। मुश्किल और आसान शब्द का वजूद मिटाना पड़ता है। लक्ष्य अगर दृढ है तो उसके लिए साहस से बढ़कर कुछ और नहीं होता।
कुछ मुश्किल कुछ आसान नहीं होता ,
तुम्हारे साहस से बढ़कर कुछ और नहीं होता।
एक ही जीवन मिला है,
और ये एक ही जरिया है।
या तो हार कर दरिया में डूब जाओ ,
या तो लहरों का सामना कर किनारे तक पहुंच जाओ।
एक ही जीवन मिला है,
और ये एक ही जरिया है।
या तो हार कर दरिया में डूब जाओ ,
या तो लहरों का सामना कर किनारे तक पहुंच जाओ।
जीवन में ज्यादा समय ना लगाओ यह तय करने में कि आपको क्या करना है, वरना समय तय करेगा कि आपको जीवन में क्या करना है। ये करवा है लेकिन सच है
Leave your comment