श्री राधा अष्टमी भाव भरे शुभकामनाएं- radha ashtami new wishes
राधा अष्टमी पर क्या करें….
- राधा अष्टमी के दिन राधा जी की पूजा भगवान श्री कृष्ण के साथ ही करें।
- इस दिन राधा जी के साथ आपको भगवान श्रीकृष्ण का भी श्रृंगार करना चाहिए।
- यदि संभव हो तो राधा अष्टमी के दिन आपको राधा कृष्ण के मंदिर अवश्य ही जाना चाहिए।
- इस दिन आप यदि किसी को राधा कृष्ण की प्रतिमा या मूर्ति उपहार स्वरूप देते हैं तो भी आपके लिए काफी शुभ होगा।
- राधा अष्टमी के दिन आपको गायों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। इससे आपको राधा जी और भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त होगा।
- यदि आप राधा अष्टमी के दिन राधा कृष्ण की तस्वीर को अपने बैडरूम में लगाते हैं तो पति और पत्नि के बीच में प्रेम बढ़ेगा।
- अगर आपने राधा अष्टमी का व्रत किया है तो आपको दिन में एक बार ही भोजन करना चाहिए।
- राधा अष्टमी के दिन आपको भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री और राधा जी को सफेद मिठाईयों को भोग अवश्य लगाना चाहिए।
- इस दिन आपको किसी गरीब व्यक्ति और ब्राह्मण को भोजन कराकर उसे दान स्वरूप कुछ न कुछ अवश्य ही देना चाहिए।
Radha Ashtami new wishes 2024:-
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं #radha ashtami ki badhai ,
Leave your comment