Spiritual Quotes in Hindi: आध्यात्मिकता का अर्थ है

Spiritual Quotes in Hindi: आध्यात्मिकता का अर्थ है

Spirituality means-आध्यात्मिकता का अर्थ है

आजकल की युवा पीढ़ी को पता भी नहीं होगा की आध्यात्मिकता(spirituality) है क्या ? उनकी समझ से आध्यात्मिकता का मतलब है, किसी मंदिर में बैठ कर भगवान के सामने भजन करना या कोई पूजा करना है । लेकिन सच्चाई इस से बहुत अलग है। आध्यात्मिकता का मतलब भगवान से जुड़ना है

Spiritual Quotes in Hindi:-

“आध्यात्मिकता का अर्थ है मानवीय पहलुओं की असली वास्तविकता और आत्मा उनमें से एक है।”

“Spirituality means the ultimate reality of human aspects and the soul is one of them.”

आध्यात्मिक अनुभूतिया (spirituality realization):-

आध्यात्मिकता का मतलब है अपने अंदर एक संतुलन बना कर रखना और मन में शांति का अनुभव करना। आज जिसे देखो वो परेशान और अशांत है, पर कारण शायद उन्हे भी नहीं पता होगा।  वैज्ञानिक काफी समय से मानते रहे हैं कि मस्तिष्क में एक विशेष हिस्सा आध्यात्मिक अनुभूतियों के लिए जिम्मेवार होता है। कहते है हमारा मन बहुत ही चंचल होता है, और वह हर समय विचलित रहता है, मन को काबू करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन आध्यात्म ही एक ऐसा मार्ग(रास्ता ) है जिसके द्वारा मन को नियंत्रण में किया जा सकता है। Pet ke liye Yoga hindi 
  • हम जीवन में एक काम करते करते उब जाते हैं और मनोरंजन के साधन तलाश करने लगते हैं।
  • हम समझ नहीं पाते हैं कि इस खालीपन का कारण क्या है।
  • हम खुद को खुश करने के लिए टी. वी, कम्प्युटर या मनोरंजक किताब का सहारा लेते हैं
  • इससे कुछ देर के लिए तो हमे राहत मिल जाती है लेकिन धीरे – धीरे तनाव और खालीपन फिर से हमारे मन पर छाने लगता है।
यह तनाव और थकान असल में हमारी आत्मा का होता है, जिसे हम समझ ही नहीं पाते हैं। इस तनाव और खालीपन को दूर करने के लिए हमें अपने आप को आध्यात्म को समर्पण कर देना चाहिए।( This tension and fatigue are actually our soul, which we can not understand. In order to overcome this tension and emptiness, we should surrender ourselves to spirituality).
  • Aman panchal

    Aman panchal

    नवम्बर 20, 2020

    Very nice

Leave your comment
Comment
Name
Email