Thought in hindi & English-हिंदी कोट्स

Thought in hindi & English-हिंदी कोट्स

यहाँ “सदैव” शब्द, विशेष महत्व रखता है । हमारी बुद्धि कभी कभी प्रभु कृपा के दर्शन अवश्य करती है पर ज्यादा समय प्रभु ने कृपा नहीं की इसका भान हमारी बुद्धि हमें कराती रहती है । ऐसे ही कभी कभी हमारे हृदय में भक्ति भाव भी रमता है पर ज्यादातर समय मन में संसार ही रमता है । पर मनुष्य जीवन की सच्ची ऊँचाई तभी है जब “सदैव” हमारी बुद्धि प्रभु कृपा के दर्शन करे और “सदैव” हमारा हृदय प्रभु भक्ति में रमे । ऐसा करने का अभ्यास करते ही बुद्धि में निर्मलता और हृदय में निर्मलता आने लगती है । निर्मलता का अर्थ है कि जो बुराई हमारी बुद्धि और हृदय में जमी बैठी थी, वह धुलने लगती है, हटने लगती है । #Thought in hindi

निर्मल बुद्धि में ही मेरी करुणामयी माता का वास होता है और निर्मल हृदय में ही मेरे करुणामय प्रभु का वास होता है ।

1. आपकी सच्ची प्रार्थना प्रभु द्वारा कभी टाली नहीं जाएगी ।-Your true prayer will never be ignored by GOD.

2. आस्था का मतलब है अंधेरे में भी प्रभु पर भरोसा रखना ।- Faith means trust GOD even in the dark.

3. सिर्फ प्रभु ही आपके जीवन के तुफानों को शान्त‍ कर सकते हैं ।-Only GOD can calm the storms in your life.

4.बिना शर्त हमें प्रेम करने के लिए प्रभु को धन्यवाद दें ।-Thank GOD for loving us unconditionally.

5.प्रभु की थोड़ी-सी स्तुति बहुत सारे कष्टों और दुःखों का नाश कर देती है ।-Singing the slightest praise of GOD leads to the eradication of so many distress and suffering.

6.प्रभु हमें प्रोत्साहित करते हैं जब हम मैदान छोड़ना चाहते हैं ।-GOD encourages us when we think of quitting

7. अपने मन को प्रभु के श्रीकमलचरणों में फंसा लें और वहाँ से निकलने नहीं दें ।- Let our heart be trapped in the Divine Lotus Feet of GOD and do not remove it from there.

8.जो प्रभु की तरफ बढ़ेगा वह परम आनंद की अनुभूति करके रहेगा ।-One who will move towards GOD will definitely experience divine ecstasy.

9. प्रभु के चिंतन से ही हमारा कल्याण हो जाता है ।-The contemplation of GOD leads to our welfare.

10. प्रभु की भक्ति एवं प्रभु की शरणागति जीव का परम कल्याण करती है ।-Devotion of GOD and surrender to GOD leads to our ultimate welfare.

11. प्रभु के बताए मार्ग पर चलने वाले अंत में प्रभु को पा लेते हैं ।-The one who walks on the path shown by GOD, at last, attains GOD.

12. हमें रोज प्रार्थना करनी चाहिए जिससे कि प्रभु को पाने की लगन हमेशा बनी रहे । -We must pray daily so that our diligence to seek GOD is always kept alive.

13.प्रभु के नाम में जितना रस है अन्यत्र और कहीं नहीं है ।-The joy which is there in the name of GOD is not there anywhere else.

14. जो प्रभु से प्रेम करते हैं, संसार में वे ही सबसे अधिक भाग्यवान होते हैं ।-They are the most fortunate in the world who loves GOD.

15. जीव के कोई भी विकार प्रभु कृपा बिना नष्‍ट नहीं हो सकते ।-Without the grace of GOD, no defect of a creature can be destroyed.

16. प्रभु ही हमारे सत्य संकल्पों को सिद्ध करते हैं ।-Only GOD fulfills our true resolutions.

17. प्रभु के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है ।-We do not have any entity without GOD.

18. मैं कभी अकेला नहीं हूँ क्योंकि प्रभु सदैव मेरे साथ हैं ।-I am never alone because GOD is always with me.

Leave your comment
Comment
Name
Email