अद्भुत मनमोहक सरस्वती माता की आरती क्यों की जाती है ?

अद्भुत मनमोहक सरस्वती माता की आरती क्यों की जाती है ?

सरस्वती माता की आरती क्यों की जाती है ?

विद्या दायिनी सरस्वती माता की आरती उनकी महिमा और प्रसंशा के लिए उनके भक्तो के द्वारा की जाती है | आरती में माँ को हंस पर सवार बताया गया और उनके स्वरुप की महिमा बताई गयी है | अज्ञान दूर करने वाली माँ प्रकाश जीवन में जगाने वाली है | जब तक हमारे अंदर ज्ञान सोता रहेगा तब तक हम जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे। माँ से की गयी प्रार्थना हमे सही  रास्ता दिखती है। saraswati pooja 2019 saraswati mata

आरती करूं सरस्वती मातु,  हमारी हो भव भय हारी हो।

हंस वाहनपदमासन तेरा, शुभ वस्त्र अनुपम है तेरा।

रावण का मान कैसे फेरा, वर मांगत बन गया सबेरा।

यह सब कृपा तिहारी हो, उपकारी हो मातु हमारी हो। तमोज्ञान नाशक तुम रवि हो, हम अम्बुजन विकास करती हो।

मंगलभवन मातु सरस्वती हो, बहुकूकन बाचाल करती हो।

विद्या देने वाली वाणी धारी हो, मातु हमारी हो।

तुम्हारी कृपा गणनायक, लायक विष्णु भये जग के पालक। अम्बा कहायी सृष्टि ही कारण, भये शम्भु संसार ही घालक बन्दों आदि।

भवानी जग, सुखकारी हो, मातु हमारी हो। सद्बुद्धि विद्याबल मोही दीजै, तुम अज्ञान हटा रख लीजै।

जन्मभूमि हित अर्पण कीजे, कर्मवीर भस्महिं कर दीजै। ऐसी विनय हमारी, भवभयहारी हो, मातु हमारी हो।

Leave your comment
Comment
Name
Email